Wednesday 18 September 2024 6:59 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंदेहरादूननई दिल्लीबेंगलुरुमध्य प्रदेशराजस्थान

महाराज सिंह ‘परदेसी’ को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा ।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” (Role of financial literacy in women empowerment and social inclusion) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जायेगा l कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में महाराज सिंह ‘परदेसी’ को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

जीवन परिचय

नाम-महाराज सिंह ‘परदेसी’ का जन्म 05 अक्टूबर 1982 को गांव अन्दवास तहसील- चुराह जिला- चम्बा हि. प्र. में हुआ l इनके पिता का नाम श्री मान सिंह व माता का नाम श्रीमती शांति देवी है l शिक्षा 10+2 डी.एल.एड. तक प्राप्त की है l रा. प्रा. पा.- ग्रामीण केन्द्र- अन्दवास शिक्षा खंड- तीसा जिला- चम्बा हि. प्र. में अध्यापक के पद पर कार्यरत है l

  • प्रकाशित पुस्तकें- नूर ए ग़ज़ल, दिल की क़लम से, भाव रश्मियां, अनन्त आकांक्षाओं का आकाश, हमारे जन्म दाता, नारी नारायणी, मीमांसा, Fairy and you, गरिमा आदि अनेक साझा काव्य संग्रह।
  • विधा-हिन्दी व पहाड़ी में कविता, कहानी, गीत, ग़ज़ल
  • पिछले बीस सालों से साहित्य में अनेक विधाओं में लेखन ।
  • सम्मान – अनेक संस्थाओं द्वारा साहित्यिक सम्मान,
  • समग्र शिक्षा में कार्य करने पर सम्मान।
  • सम्प्रति- अध्यापक, साहित्यकार, समाजसेवी, विभिन्न समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में निरंतर लेखन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close