डॉ. रमेश चौहाण को शिक्षा-साहित्य लेखन व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” (Role of financial literacy in women empowerment and social inclusion) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जायेगा l कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में डॉ.रमेश चौहाण को शिक्षा-साहित्य लेखन व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय –
नाम: डॉ.रमेश चौहाण इनके पिता का नाम नरसिंग चौहाण व माता का नाम लक्ष्मीबाई है l शिक्षा एम.ए.,बी.एड.,एम.फिल.,पीएच.डी., एल.एल.बी तक प्राप्त की l
- एम.फील शीर्षक: अंबलगेजी की कविताओं का जीवनबोध
- पीएच.डी शीर्षक: साठोत्तरी प्रमुख एकांकीकारों के एकांकियों का समीक्षात्मक अध्ययन
- अबतक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में दस से अधिक आलेख प्रस्तुत किया है ।
- 30 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में भागीदारी की है ।
- एन.एस.एस. के राष्ट्रीय शिबीर(वारंगल में आयोजित) में भाग लिया है ।
- दो साल तक सी.बी.एस्सी. पाठशाला में अध्यापन कार्य ।
- दो साल तक गुलबर्गा विश्वविद्यालय,कलबुर्गी के हिन्दी विभाग में अध्यापन कार्य ।
- समाज का हिस्सा होने के नाते अनेक जरुरत मंदों की सेवा में जुटा हूँ जो मेरे मानसिक समाधान का एक महत्वपूर्ण बिन्दु है ।
- हमारे महाविद्यालय में पढनेवाले अनेक विद्यार्थियों को बिनाशुल्क के किताबों तथा उनकी आर्थिक विपन्नता के चलते कुछहाद विद्यार्थियों के दाखिला शुल्क भी भरना मैं अपनी जिम्मेदारियों में से एक समझता हूँ ।
- संप्रति सरकारी प्रथम श्रेणी महाविद्यालय,सेडम में 13 सालों से अध्यापन कार्य से जुडा हुँ ।