इन्जी. श्याम सिंह राठौर को शिक्षा-साहित्य लेखन व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” (Role of financial literacy in women empowerment and social inclusion) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जायेगा l कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में इन्जी. श्याम सिंह राठौर को शिक्षा-साहित्य लेखन व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय –
इन्जी.श्याम सिंह राठौर सुपुत्र श्रीओ एल एस राठौर शिक्षा – सिविल इंजीनियरिंग, एमएससी (मैथमेटिक्स) प्राप्त की l शासकीय माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर ग्वालियर में प्रधान अध्यापक पद पर कार्यरत है l
राठौर चेतन पत्रिका के संपादक/राठौर, कर्मचारी संघ के पू.अध्यक्ष/राष्ट्रीय मंत्री (अ.भा.रा.क्ष.महासभा)
साहित्यिक लेखन एवं समाज सेवा :
संस्था के साथ गोपाल किरन संस्था के साथ आपका जोड़ा लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से हैं,। संस्था के कार्यों में संस्था के कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी तन मन धन तीनों स्तर से रही है। एक शिक्षक के साथ सामाजिक समर्पित समर्पित कार्यकर्ता हैं ।