7 नवंबर को डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी दिवस पर गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा ग्वालियर जिले के बापू नगर में 7 नवंबर 2023 को डॉ अंबेडकर जी का स्कूल प्रवेश के प्रथम दिन को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाएगा l जिसमे सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में आतिशबाजी व 123 दीप प्रज्वलन कर बच्चों को कॉपी,पेन एवं मिठाई वितरित किया जायेगा l
गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश निमराजे ने समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ के संपादक को बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी 7 नवंबर 1900 के दिन स्कूल में प्रवेश नहीं करते तो इस देश का संविधान ना लिख पाते, तो शायद हम आज भी शिक्षा के अधिकार से वंचित रहकर स्वाभिमान से जीना भूल जाते l कार्यक्रम के द्वारा बच्चो को शिक्षा के प्रति बाबा साहब का योगदान समझा कर शिक्षा के प्रति संकल्पित कर शिक्षा के अधिकार एवं महत्व को समझाएंगे l
उन्होंने आगे बताया कि हम देश के बच्चो और युवाओ को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के संघर्ष के इतिहास से अवगत कराया जायेगा l समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 7 नवंबर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विद्यार्थी दिवस महोत्सव पर महामानव डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सम्मान में नमन करने हेतु बुद्ध नगर प्रांगण में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए l