बहुजन समाज पार्टी के डालूराम मेघवाल ने अपना नामांकन डगविधानसभा क्षेत्र से दाखिल किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 06 नवम्बर । बहुजन समाज पार्टी के डालूराम मेघवाल ने अपना नामांकन विधानसभा क्षेत्र डग (197) से दाखिल किया l इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ रैली के रूप में रेल्वे स्टेशन से शुरुआत की गई । रैली आबकारी चौराया थाना, रामनगर के रास्ते होते हुए भवानीमण्डी में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरा ।
बहुजन समाज पार्टी झालावाड़ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश कुमार रेगर ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के डालूराम मेघवाल ने अपना नामांकन विधानसभा क्षेत्र डग (197) से दाखिल किया इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ रैली के रूप में रेल्वे स्टेशन से शुरुआत की गई। रैली आबकारी चौराया थाना, रामनगर के रास्ते होते हुए भवानीमण्डी में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरा ।
नामांकन के समय उनके साथ में विधानसभा अध्यक्ष मोतीलाल मेघवाल, विष्णु पंवार, राजेश सिंघम, बालचन्द, राजेंद्र कुमार, कलाम भाई, विनोद कुमार, हेमराज मेहर भारत कुमार, दक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र से चन्द्रसिंह किराड़, झालरापाटन से मकसूद मंसूरी द्वारा तथा खानपुर विधानसभा से संजू बैरवा ने अपना नामांकन दाखिल किया ।