उज्जैन के कार्यक्रम में प्रतिभाओं को मिलेगा उचित सम्मान- नामांकन हेतु अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2023 है
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था ग्वालियर द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से उत्कृष्ट कार्य करने वाली गणमान्य विभूतियों व प्रतिभाओं को 26 नवम्बर 2023 को उज्जैन में “भारतीय संविधान एवं हम सबका अस्तित्व तथा संविधान संरक्षण में हम सबकी भूमिका” के विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार व अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इस सम्मान के नामांकन के लिए 21 नवम्बर 2023 अंतिम तिथि रखी गई है । नामांकन के माध्यम से प्राप्त हुई प्रविष्टियों को निर्णायक मंडल द्वारा सिलेक्शन किया जाएगा l
संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश निमराजे ने बताया कि समाज व देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाभाव से समर्पित होकर श्रेष्ठ कार्य करने वाले विभूतियों व प्रतिभाओं को उज्जैन में सम्मानित किया जाएगा । हमारी संस्था विगत 37 वर्षो से निरंतर समाज में बदलाव के दृष्टिकोण से कार्यरत समाजसेवियों के द्वारा संबंधित विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, पर्यावरण, नारी विमर्श, बाल अधिकार, मानवाधिकार, दहेज प्रथा, सामाजिक न्याय व चित्रकला तथा अपराध रोकथाम आदि में सराहनीय उल्लेखनीय कार्यों के प्रोत्साहन हेतु सम्माननीय मंच उपलब्ध करा कर सम्मान से प्रतिभाओ को समाज में एक विशिष्ट पहचान प्रदान करते रहे है l
उन्होंने आगे कहा कि हमे सभी सम्मानित, प्रबुद्ध और मनीषी हिंदी सेवक,साहित्यकारों/ शिक्षाविदों/शोधार्थियों समाजसेवीयों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि उज्जैन, मध्य प्रदेश में अवार्ड व सेमीनार का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा l जिसमे *अंतराष्ट्रीय सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ. बी.आर. अंबेडकर अवार्ड *अंतराष्ट्रीय सोशल आइकॉन आयरन लेडी अवार्ड *सावित्रीबाई फुले आइडल शिक्षक अवार्ड *प्राइड आइकॉन अवार्ड *नेशनल प्राइड अवार्ड *संविधान मित्र गौरव अवार्ड के प्रशस्ति पत्र, शील्ड ,स्मृति चिह्न, मेडल आदि भेंट कर महानुभावो को सम्मानित किया जायेगा l इस कार्यक्रम में भाग लेने के उत्सुक प्रतिभा अपना नामांकन अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2023 तक अवश्य करा लेवे l
कृपया आवेदन में आप अपना जीवन परिचय दिए गए प्रारूप में भेजें :- 1. नाम, 2. साहित्यक उपनाम, 3. पिता का नाम, 4. माता का नाम, 5. जन्म-तिथि, 6. जन्म स्थान, 7. शिक्षा, 8. प्रोफेशन/सम्प्रति, 9. प्रकाशित कृतियाँ/ उपलब्धियां/ सामाजिक कार्य, 10. प्रकाशित कृतियाँ/ उपलब्धियां/ सामाजिक कार्य, 11. रिसर्च पेपर, 12. सम्मान व पुरस्कार, 13. पत्राचार का पूरा पता, 14. दूरभाष व ई-मेल, 15. नवीनतम पासपोर्ट फोटो आदि सहित नामांकन सहयोग राशि भेजे l आप अपनी प्रविष्टि व सहयोग राशि का स्क्रीन शॉर्ट भेजे l
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- मो. 9425118370 तथा नामांकन सहयोग राशि फोन पे/ गूगल पे/ Paytem आदि के माध्यम से भेजें । संस्था के नाम से चेक भी स्वीकार हैं । प्राप्त सहयोग कार्यक्रम व बालिकाओं की शिक्षा पर किया जाएंगा ।
विशेष : किसी व्यक्ति/संस्थान द्वारा संस्था को प्रदाय की जाने वाली राशी पर 80G के अन्तर्गत आयकर अधिनियम के तहत 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त है ।
कार्यक्रम से सम्बंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी हेतु- 9425118370 पर संपर्क करें। आयोजक टीम में इवेंट प्लानर एवम अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, संयोजक श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संयोजक, शिक्षक प्रकोष्ठ इत्यादि l