डग विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डालूराम मेघवाल ने विभिन्न गांवों का दौरा कर बसपा को भारी मतों से जीताने की अपील की
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l डग विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डालूराम मेघवाल ने विभिन्न गांवों का दौरा किया l गांव रामपुर कचनारा सरवर मैगी कुम टिया यूनेल नागेसवर सरवर तलावली बिलावली मल्हारगढ़ सहार खेड़ा रोड गोविंदपुरा भवानीपुर आदि गांव का दौरा कर जनसंपर्क किया l जिसमें विष्णु पवार कैलाश चौहान महेश कुमार विनय पवन कलाम भाई शाहिद भाई भारत कुमार विनोद कुमार मोतीलाल जी भगत राम आदि कार्यकर्ताओं ने डग विधानसभा के प्रत्याशी डालूराम के समर्थन में जनसंपर्क कर गांव गांव में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाकर डालूराम मेघवाल को भारी मतों से जीताने की अपील की गई l