समाजसेवी डॉ नवरत्न गुसाईंवाल ने अपने परिजनों सहित मतदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया
दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के विधानसभा चुनाव में समाजसेवी डॉ नवरत्न गुसाईंवाल ने अपने परिजनों सहित लोकतंत्र के महा-महोत्सव पर्व पर शनिवार 25 नवंबर 2023 को मालवीय नगर 54 जयपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने मतदान के अधिकार का उचित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा के सहभागी बने l उन्होंने स्थानीय लोगो से अपील भी की कि आज सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें, और वोट अवश्य करें l
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है । यहाँ भारतीय संविधान के अनुसार संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराती है जिसमें कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा हो वह निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में पंजीकृत मतदाता होने पर आयोजित चुनाव में मतदान के द्वारा अपना जनप्रतिनिधि का चुनाव करता है l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार 25 नवंबर 2023 को राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला l मतदान के दौरान मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई और साथ ही इन मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने हेतु माइक्रो आब्जर्वर’ और सेक्टर अधिकारियों द्वारा निगरानी, जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की गई और शाम तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ l निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार मतगणना 3 दिसंबर को होगी ।