जयपुर में चतुर्थ सर्वसमाज नारी गौरव सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर l सृष्टि की निर्मात्री, प्रथम गुरू, ममता की मूर्त व परिवार की रक्षा करने वाली नारी के सम्मान में डॉ. अम्बेडकर उत्थान परिषद् जयपुर के तत्वावधान में आगामी 10 मार्च 2024 रविवार को प्रातः 11.00 बजे से नारी गौरव सम्मान समारोह – 2024, का आयोजन किया जाएगा ।
सुरेन्द्र जलुथरिया ने बताया कि चतुर्थ सर्वसमाज नारी गौरव सम्मान समारोह-2024 को आयोजित करने का उद्देश्य नारी समाज को सकारात्मक संदेश देकर प्रोत्साहित करना है । वहीं उन महिलाओं का परिचय समाज से कराना है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है । यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा ।
जिन नारी शक्ति ने समाज सेवा, साहित्य व पत्रकारिता, कला (संगीत, चित्र कला, नृत्य वाद यन्त्र, तथा अन्य कला) शिक्षा, चिकित्सा सेवा, अभियांत्रिकी, विधि, बैंक, बीमा, राष्ट्रीय खेल व व्यवसायिक सेवा इत्यादि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
जो भी नारी शक्ति इस स्वर्णिम कार्यक्रम की पात्रता रखती है, उनसे निवेदन है कि वे अपनी पासपोर्ट साइज़ का रंगीन फ़ोटो ग्राफ एवं संबंधित क्षेत्र मे उपलब्धि का कोई भी प्रमाण पत्र (समाज सेवा को छोड़कर) दिनांक 15 फरवरी 2024 तक निम्न पते पर भेजने का कष्ट करें।
अधिक जानकारी हेतु निम्न मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते है।
सुरेन्द्र जलुथरिया, 9829303071
डॉ अम्बेडकर उत्थान परिषद्, जयपुर।
पता : प्लॉट नं 22 बैंक कॉलोनी-बी गजसिंहपुरा, अजमेर रोड, जयपुर- 302024