Tuesday 15 October 2024 9:30 AM
Samajhitexpressजयपुरजुर्मताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाला पुजारी राजू मेघवाल गिरफ्तार

दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  झालावाड़ गुरुवार 21-12-2023 को थाना कोतवाली के अंतर्गत गांव सलोतिया में दादी के अंतिम संस्कार में होने आए युवक बबलू निवासी सुकेत पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले पुजारी राजू मेघवाल को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 22-12-2023 को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास में भादस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया l

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर महोदया ने बताया कि फरियादी सूरज निवासी सलोतिया द्वारा थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमे 21-12-2023 को समय 12-30 बजे की बात है, मेरे दादी का रात्रि में देहांत होने से आज सुबह उनका अंतिम संस्कार मैं मेरे बड़े पापा का लड़का बबलू बेरवा निवासी सुकेत भी शामिल होने आया था मैं नहा रहा था, तथा बबलू बावड़ी के पास में ही बनी राजू महाराज की कुटिया के बाहर रखी पानी की मटकी में पानी पीने गया तो महाराज ने गाली गलौज की एवं बबलू को कुल्हाड़ी दाहिनी तरफ से गर्दन पर मार दी, जिसे इलाज हेतु सरकारी अस्पताल झालावाड़ में भर्ती करवाया गया l पुलिस द्वारा हमलावर के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया l

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त प्रकार की जगन्य वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की त्वरित गिरफ्तारी व उक्त प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अति० पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में मुकुल शर्मा वृत्ता अधिकारी वृत्त झालावाड़ के सुपरविजन में थाना अधिकारी कोतवाली भूरी सिंह पु,नि, थाना अधिकारी थाना कोतवाली झालावाड़ के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन व विशेष टीमों द्वारा वारदात के बाद से फरार बदमाश पुजारी राजू मेघवाल के बारे में जानकारी प्राप्त कर आधुनिक तकनीकी की मदद से घटना को अंजाम देने वाले पुजारी राजू मेघवाल को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है l बदमाश पुजारी राजू मेघवाल से पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा हैं उक्त बदमाश पुजारी राजू मेघवाल के थाना कोतवाली पर एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं l  

कोतवाली पुलिस टीम भूरी सिंह पु, नि, थाना अधिकारी थाना कोतवाली, दामोदर एएसआई, भगवान सिंह हेड कांस्टेबल, कुंदन सिंह हेड कांस्टेबल, श्याम लाल कांस्टेबल, चंद्रशेखर कांस्टेबल, सतवीर कांस्टेबल, सेवाराम कांस्टेबल, राजेश कुमार एएसआई (साइबर सेल) आदि l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close