समाजसेवी मुकुट बिहारी रठाडिया जी ने दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत को सैंपल पेपर का सहयोग प्रदान किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) कार्यालय में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा हेतु जरूरतमंद छात्र-छात्राओ के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी मुकुट बिहारी रठाडिया (राठौर) जी ने पंचायत को यू लाइक (u-like) सैंपल पेपर की प्रायोजन व्यवस्था की, जो कि समाज के बच्चों की आगामी बोर्ड परीक्षा में लाभदायक साबित होगी l पंचायत के प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने समाजसेवी मुकुट बिहारी रठाडिया (राठौर) जी का आभार व्यक्त किया l
शिक्षा से जुड़े हर व्यक्ति का वास्ता किताबों से होता है । किताबें मनुष्य की स्वाभाविक दोस्त होती हैं । ये हर विषम परिस्थितियों में हमारी सहायक होती हैं । इनमें हर मुश्किल सवाल और परिस्थिति का समाधान छुपा होता है । मनुष्य किसी भी दुविधा में रहे, किताबों को पढ़ने व समझने से उसकी सोच का विस्तार होता है । इनसे अर्जित ज्ञान मनुष्य का साथ कभी नहीं छोड़ता । किताब पढ़ने के बाद व्यक्ति वह नहीं रहता जो किताब पढ़ने के पहले था, क्योंकि किताब व्यक्ति की सोच में सकारात्मक बदलाव ला देता है जिससे लोगों की जिन्दगी बदल सकती है । किताबो से जुड़ कर लाभान्वित होने वाली पीढ़ी अपने लिए एक बेहतर कल, एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दे पाएगी । पढ़ने वाला समाज प्रायः ज्यादा उदार, ज्यादा लचीला एवं ज्यादा विकासशील होता है l
पंचायत के प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने समाजहित एक्सप्रेस के रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी मुकुट बिहारी रठाडिया (राठौर) जी पंचायत कार्यालय में आए, और उन्होंने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा हेतु जरूरतमंद छात्र-छात्राओ के लिए यू लाइक(u-like) सैंपल पेपर की नई किताबों का सहयोग पंचायत को प्रदान किया । पंचायत की ओर से मैं समाजसेवी मुकुट बिहारी रठाडिया (राठौर) जी का आभार व्यक्त करता हूँ l बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले समाज के जरूरतमंद छात्र छात्राएं आधार कार्ड की कॉपी के साथ पंचायत कार्यालय में आकर 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नए सैंपल पेपर प्राप्त कर सकते हैं l
अपने विचार बदलें – अपना जीवन बदलें l