सुशासन दिवस के तहत स्वच्छता अभियान जारी
दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड l भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर से सुशासन दिवस के रूप में स्वच्छता अभियान 1 सप्ताह (25 दिसंबर से 31 दिसंबर) तक चलाया जाना है जिसके तहत आज दिनांक 27-12-2023 को गढ़ परिसर में विषेश सफाई अभियान चलाकर गढ़ परिसर की सफाई करवाई गई ।
उक्त अभियान में जिला संघठन प्रभारी छगन माहुर, पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी संजय जैन ताऊ, मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन दाभई, सभापति संजय शुक्ला, उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत, यतन यादव, पार्षद इनाम ज़फ़र, अनिल सुमन, रइस चौंधरी, राजेंद्र सुमन, प्रकाश, सत्यनारायण सेन, कमल कश्यप सहित अन्य ने भाग लिया, साथ ही नगर परिषद झालावाड आयुक्त अशोक शर्मा एवं अधिशासी अभियंता समेत समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
स्वच्छता अभियान जारी रखते हुए दिनांक 28 दिसंबर को मिनी सचिवालय, 29 दिसंबर को खेल संकुल, 30 दिसंबर को टेरेस गार्डन एवं 31 दिसंबर को मामा भांजा से मूर्ति चौराहा पर स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत सफाई अभियान कार्यक्रम समय दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक रखा जायेगा। इससे पूर्व 26 दिसंबर को भी जयराज पार्क पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया था। नगर परिषद झालावाड द्वारा आमजन से भी अनुरोध है कि वो भी इस अभियान में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनायें ।