झालावाड़ में श्री साहित्य संगीत कला मंच की और से पहली बार एक दिवसीय त्रिवेणी कार्यक्रम
दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ श्री साहित्य संगीत कला मंच की और से नव वर्ष के अवसर पर सोमवार 01 जनवरी 2023 को एक दिवसीय त्रिवेणी कार्यक्रम रखा गया है जिसमें कोटा संभाग के विभिन्न हिस्सों से साहित्यकार, संगीत,एवं क्लासिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जायेगी ।
धनीराम समर्थ ने समाजहित एक्सप्रेस के पत्रकार पत्रकार रामलाल रैगर को बताया कि बड़े हर्ष की बात है जिले में पहली बार एक दिवसीय त्रिवेणी कार्यक्रम में तीनों विधाओं की धाराऐं देखने सुननें को मिलेगी ।