रैगर समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक रामसहाय वर्मा को मन्त्रीमण्डल में प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा जयपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा रैगर समाज के एकमात्र विधायक रामसहाय वर्मा जी को राजस्थान के मन्त्रीमण्डल में प्रतिनिधित्व दिलवाने के लिए रैगर समाज द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी जी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से मिलकर पुरजोर मांग उठाई गई है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस.के. मोहनपुरिया व राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा जयपुर के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से मुलाकात की और रैगर समाज के एकमात्र विधायक रामसहाय वर्मा जी को राजस्थान के मन्त्रीमण्डल में प्रतिनिधित्व देने की मांग की l इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी जी से भी मिलकर रैगर समाज के एकमात्र विधायक रामसहाय वर्मा जी को प्रतिनिधित्व दिए जाने की पुरजोर मांग की l