राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर। राजस्थान में शनिवार 30 दिसम्बर 2023 को भजन लाल सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया गया । राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । जिसमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं । सांसद पद छोड़कर विधायक बने किरोड़ीलाल मीणा व राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैं । अब कुल 25 सदस्यों का मंत्रिमंडल हो गया है l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की । नई भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल के चेहरों में सबसे मजबूत दावेदारो में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, अनिता भदेल, ओटाराम देवासी, गुरवीर सिंह, जगत सिंह, जवाहर सिंह बेडम, बाबा बालकनाथ, जसवंत सिंह, जोगाराम पटेल, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप भील, फूल सिंह मीणा, बाबू सिंह राठौड़़, भाग चंद टेकड़ा, मदन दिलावर, शंकर डेचा, विश्वनाथ मेघवाल, राज्यवर्धन राठौड़, सिद्धि कुमारी, हीरा लाल नागर,शैलेश सिंह, हेमन्त मीणा, प्रतापपुरी, श्रीचंद कृपलानी, गजेंद्र खींवसर, कैलाश चौधरी इन सभी मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । इनमें से 16 विधायक पहली बार चुने गए है l बीजेपी से इस बार 9 महिला विधायक जीत कर विधानसभा पहुंची हैं l मगर इनमें से सिर्फ दो को ही मंत्री पद दिया गया है l
राजस्थान के श्रीगंगानगर से 1, बीकानेर-1, सीकर-1, जयपुर-3, अलवर-1 भरतपुर-1, स.माधोपुर-1, टोंक-1, अजमेर-1, नागौर-2, पाली-2, जोधपुर-2, बाड़मेर-1, सिरोही-1, चित्तौड़गढ़-1, प्रतापगढ़-1, उदयपुर-1, कोटा से 2 मंत्री बनाए गए हैं l
बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है l वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था l एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था l पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया है l