दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा जवालापुरी में 75वें गणतंत्र दिवस का अमृत महोत्सव ध्वजारोहण कर मनाया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से ध्वजारोहण समारोह का आयोजन ज्वालापुरी आर ब्लाक स्थित बिलसफूल ओल्ड ऐज होम फेडरेशन के सामने किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि कैलाश सांखला जी पूर्व उप महापौर व सामाजिक कार्यकर्ता व दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय गान का गुणगान कर राष्ट्रीय ध्वज को शेल्यूट किया । कार्यक्रम में लड्डू व समोसे वितरित किए गए ।
मुख्य अतिथि कैलाश सांखला जी ने 75वें गणतंत्र दिवस का अमृत महोत्सव मनाने पर बधाई और शुभकामनायें दी और बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जी को अनुसूचित जाति का भगवान बताया और उनका स्मरण करते हुए कहा बाबा साहब ने हमे संविधान के द्वारा अधिकार दिए है l हमें अपने बच्चों की शिक्षा की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । बाबा साहब के दिए गए अधिकार की वजह से मैं निगम पार्षद बना l
समारोह के अध्यक्ष एवं दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल जी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जी ने हमें शिक्षित बनो, संघर्ष करो व संगठित रहो का मुल मंत्र दिया । हम सभी को बाबा साहेब के बताएँ रास्ते पर चल कर अपनें समाज के उत्थान के लिए अपनें बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए । अपनें अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए व अपनें समाज को ऊंचा उठाने के लिए हमें संगठित होना होगा ।
इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी एवं अम्बेडकर वादी अशोक निर्वाण जी, पीवीसी मार्किट टीकरी कलां के प्रधान मामराज बड़गुजर जी, राम प्रताप बसवाला जी, शिव चरण बड़गुजर जी, प्राचीन शिव मंदिर ज्वालापुरी हरिशचन्द राजौरा जी, समाजहित एक्सप्रेस के मुख्य संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, भाजपा नांगलोई मण्डल अध्यक्ष रवि असवाल जी, ज्वालापुरी मण्डल अध्यक्ष सोहनलाल सोनू सनातनी, पंजाबी बाग मण्डल अध्यक्ष कमल जी निहाल विहार, खटीक समाज के पूर्व प्रधान मंगल मल्होत्रा जी, बन्टी बड़गुजर जी, अमित रतवाया जी, श्याम प्रभु कृपा मण्डल के प्रधान प्रहलाद शरण बड़सीवाल जी, मुकेश राजौरा जी, बिलसफूल ओल्ड ऐज होम फेडरेशन के संस्थापक गोबिन्द रामनिवास जी, दिल्ली युवा जागृति मंच के संरक्षक सुभाष सांखला जी, चेयरमैन अशोक तंवर जी, मंच के उपाध्यक्ष अमित नावरिया, महासचिव प्रेम सोलंकी जी, कोषाध्यक्ष श्याम लाल बागड़ी जी, सचिव किशनलाल बागोरिया जी, सह सचिव दीपक बहल, सदस्य राजेश बहल, राकेश खिंच्ची, रामजी लाल तंवर, बन्टी बड़गुजर जी, प्रमोद बागोरिया, तरुण नागर, सज्जन नागर, हरीराम बागोरिया जी, रामदास पुष्कर जी समेत अनेक समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।