Wednesday 18 September 2024 6:52 AM
Samajhitexpressचंडीगढ़जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदो को किया नमन : प्रोफेसर रवि महेद्रा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l शुक्रवार 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे B. L मॉडल स्कूल कलानौर, रोहतक मे ध्वजारोहण प्रोफेसर रवि महेद्रा, दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया l स्कूल के विधार्थियो द्वारा भी बहुत शानदार देशभक्ति गीत, कविता, डांस और नाटक प्रस्तुत किये गए l शहीदो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया l

ध्वजारोहण के उपरांत प्रोफेसर महेद्रा ने कहा कि आज का दिन शहीदो के बलिदान को याद करने का हैं, शहीदो के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए l युवाओं को राष्ट्र निर्माण मे बढ़ – चढ़ कर भाग लेना चाहिए l स्कूल के विधार्थियो द्वारा भी बहुत शानदार देशभक्ति गीत, कविता, डांस और नाटक प्रस्तुत किये गए l

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मांडू सर, भूपेंदर सर, मास्टर पवन, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमित रोहिल्ला व और भी गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे l कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों और उपस्थित सभी लोगो का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close