राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में हर्षोल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में हर्षोल्लास से 75वां भारतीय गणतंत्र दिवस मनाया, जिसमे मुख्य अतिथि खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, विशिष्ठ अतिथियो में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री राकेश गुप्ता, राजस्थान गुर्जर महासभा अध्यक्ष सूरत राम जी गुर्जर, तूफान सिंह गुर्जर, अतिथि युवा नेता कपिल गुप्ता, डाक्टर चंदन सिंह हाड़ा, हरिसिंह जी गुर्जर, प्रभु लाल जी पटेल उपस्थित रहे । विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री संजीदा परवेज ने 75वें भारतीय गणतंत्र दिवस की शुभ घड़ी पर झंडा फहराया । विद्यार्थियो ने नृत्य, नाटक, वाचन आदि मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । अतिथियों के कमलों से पारितोषिक वितरित करवाया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने उद्धबोधन में सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज हमें भारत की गौरव गाथा पर गर्व का अनुभव होता है आजादी के बाद हम भारतवासियों ने बेशुमार उपलब्धियां हासिल की है आज इन्हीं उपलब्धियां का जश्न और उत्सव मनाने का दिन है ।
मुख्य अतिथि सुरेश गुर्जर ने कहा की विद्यालय की हर समस्या का समाधान किया जायेगा साथ ही खेल मैदान को विकसित कर सभी सुविधाओं से शीघ्र ही सुसज्जित किया जायेगा ।
राकेश जी गुप्ता ने विद्यालय की गतिविधियों की तारीफ की । सूरत राम जी गुर्जर ने कहा की हमे अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ।
मीडिया प्रभारी राजेश हरदेनिया ने बताया कि कार्यक्रम में शाला परिवार के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा । अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की । गिरिराज स्वामी एवम श्रीमती सीमा चौरसिया द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया ।