एम.जी. वेलफेयर सोसाइटी झालावाड़ (राज.) द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l समाज में आर्थिक अभाव के कारण कई परिवारों की बेटियों की शादी में अड़चन आती है, ऐसी बिटियाँ खुशी-खुशी अपने ससुराल विदा हो और गरीब परिवारों को शादियों में दहेजप्रथा के नाम पर होने वाले अनाश्यक खर्चे से बचाने के उद्देश्य से एम.जी. वेलफेयर सोसाइटी झालावाड़ (राज.) द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर रमजान खान ने आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज हित में इस तरह के सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए ।
इस मौके पर सम्मेलन सदर रमजान खान साहब जिला वक्फ बोर्ड चेयरमैन, पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह जी राजावत, अब्दुल समद मंसूरी, सत्यनारायण सुमन, अकरम मंसूरी, चतुर्भुज वर्मा, ग्यास भाई, अरशद, भारत वर्मा, आरिफ पठान, अनिल कुमार सेन, मोहम्मद खान, बालमुकुंद जी, विष्णु बाथम जी, गफूर भाई, गजेंद्र जी शर्मा, अशफाक शेख रफीक, कल्लू खां, पारस कुमार अजमेरा, अय्या पठान, आदिल पठान आदि सर्व धर्म सम्मेलन के पोस्टर विमोचन में मौजूद रहे ।