मेघवाल समाज विकास समिति का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को गिंदौर में संपन्न हुआ
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड जिले में स्थित मेघवाल छात्रावास में आयोजित मेघवाल समाज विकास समिति का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को गिंदौर में संपन्न हुआ, जिसमे पूरे जिले के समाज के वरिष्ठ व गणमान्य लोगों ने शिरकत की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालूराम चंद्रसेन जी, विशिष्ठ अतिथि शंकर लाल, अध्यक्षता भागीरथ मेघवाल प्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम की l कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
जिला प्रवक्ता दिनेश चंद सोयली ने जानकारी देकर बताया कि मेघवाल समाज जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मेघवाल छात्रावास गिंदोर झालरापाटन में हुआ जिसमे जिला कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई l जिसमें जिला अध्यक्ष भागीरथ वर्मा, श्याम लाल वर्मा, लाल वर्मा प्रकाश वर्मा नंदलाल वर्मा गोपाल लाल मेघवाल, राधेश्याम, लालचंद मेघवाल, नारायण लाल दुर्गा लाल मेघवाल,भगवान सिंह मेघवाल,लालचंद परिहार, रमेश चंद्र, मांगीलाल मेघवाल, दुर्गा शंकर, बद्री लाल मेघवाल,कमलेश कुमार मेघवाल भागीरथ बराला,विष्णु लाल मेघवाल, कल्याण मल मेघवाल, पीरु लाल मेघवाल, चतुर्भुज मेघवाल, भंवरलाल, छीतर लाल मांगीलाल, मुकेश कुमार, घनश्याम मेघवाल
कार्यक्रम में प्रोफेसर कमलेश जी ने कहा कि आज समाज को बाबा साहब के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है मार्ग में कठिनाइयां तो बहुत आएगी, लेकिन समाज का उत्थान भी तभी हो सकेगा l आज भी हमारा समाज कई प्रकार की सामाजिक बुराइयों से त्रस्त है। अशिक्षा बाल विवाह आज भी समाज को जकड़े हुए हैं । उन्होंने आगे कहा कि हमें एकजुट होकर सबसे पहले इन बुराइयों को दूर करना होगा और विधवा विवाह जैसी अच्छी बातों को अपनाना होगा तभी समाज का विकास संभव है ।
श्याम लाल वर्मा ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज को संगठित रहकर शिक्षा प्राप्त कर अपने अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहने के लिए समाज के लोगों से अपील की । अध्यक्ष भागीरथ जी ने कहा कि मुझे समाज ने फिर दोबारा मौका दिया है मैं समाज के हितों के लिए कार्य करूंगा और हमेशा समाज के लिए ही तत्पर रहूंगा l समाज में शिक्षा को लेकर हम उच्च कार्य करेंगे और छात्रावास में और भी कार्य करेंगे और समाज में कुरीतियों को समाप्त करने की कोशिश करेंगे, मृत्यु भोज, बाल विवाह ऐसी कुरीतियों को खत्म कर समाज में एक नहीं पहल करेंगे l