रुद्र सेना नारी शक्ति के द्वारा झालावाड़ जिले के झालरापाटन में ग्राम गिन्दौर में फाग महोत्सव मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l रुद्र सेना नारी शक्ति के द्वारा झालावाड़ जिले के झालरापाटन में ग्राम गिन्दौर में जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार 18 मार्च 2024 को फाग महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया l
रुद्र सेना नारी शक्ति झालावाड़ जिले के झालरापाटन तहसील अध्यक्ष विद्या बाई शर्मा की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से ढोलक और मंजीरे के साथ भजन कीर्तन किया गया l नारी शक्ति तहसील अध्यक्ष ने बताया कि होली के अवसर पर फाग महोत्सव मनाया जाता है कि प्रकृति अपने मूल स्वरूप रंग में पलाश के वृक्ष जोकि वर्ष में एक बार प्रकृति अपना रंग बिखेरती है l उन्होंने बताया कि पुराने समय में इस प्राकृतिक होली को मनाने में पलाश के फूलो के रंग ही सहयोग करते थे l इस पलास के फूलो के रंग से त्वचा पर भी कोई दूषित परिणाम नहीं आते हैं l आज के जमाने के कलर से कई प्रकार के दुष परिणाम आते हैं l आज के समय में केमिकल युक्त रंग से होली मनाई जाती है, जिससे त्वचा के विभिन्न रोग होते हैं l उन्होंने बताया कि पलाश के पौधे जोकि मानव शरीर के लिए किसी भी प्रकार नुकसान दायक नहीं है l हमे प्रकृति द्वारा दिए हुए संसाधन का उपयोग करना चाहिए और पलास के फूलो से निर्मित प्राकृतिक रंगो से ही होली खेलनी चाहिए l
इस दौरान मौजूद विशिष्ट अतिथि गौसेवक लक्ष्मण सिंह हिंदू सैनी निर्देशानुसार उन्होंने बताया कि होली महोत्सव असत्य से सत्य की जीत का पर्व है और यह भी बताया कि गौ माता के गोबर से बने हुए गो कास्ट प्राकृतिक जो कि गौ माता के गोबर से बनी हुई लकड़ी होती है, जो प्रकृति को भी नुकसान नहीं पहुंचती है, इससे पेड़ पौधों तथा वन का भी संरक्षण भी होता है l होली में गौ माता का गोबर भी उपयोग हो जाता है l आधुनिक वैज्ञानिकों ने गोबर से बने हुए और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करके गोकास्ट गोबर से बनी हुई लकड़ी प्राकृतिक संतुलन बनाए रखती है l झालावाड़ जिले के कई होलियो में गोबर से बनी हुई लकड़ी का ही उपयोग होने लगा है जोकि प्राकृतिक प्रेमियों के लिए बहुत अच्छी बात है l संपूर्ण जानकारी रुद्र सेना हिंदू संगठन के संभागीय मीडिया प्रभारी कमलेश सोनी ने दी l