कोटा राजस्थान में डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती सम्मानित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान, कोटा l गोपाल किरन समाजसेवी संस्थान से सम्बद्ध राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा आयोजित श्री मीणा सामुदायिक भवन के प्रेक्षागृह, कोटा, राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार अन्तर्गत जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो. डी पी तिवारी एवं अवर सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली लखमी चंद गौतम के हाथों साहित्य एवं संस्कृति क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ .सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को इंटरनेशनल एक्ससेलेंस एंड प्राइड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रो सरोज मीणा,राजस्थान, हरि नाथ शुक्ल हरि, उत्तरप्रदेश, प्रो अनामिका कली, राजस्थान, शिक्षाविद् सुनील कुमार तिवारी, प्रयागराज, सन्तोष खुराना,हरियाणा, मशहूर दूरदर्शन अभिनेता आरिफ शाहडोली, संस्थान अध्यक्ष श्रीप्रकाश निमराजे एवं सुनीता श्रीवास्तव मौजूद थे ।
इस अवॉर्ड पर डॉ सुधांशु को हाजीपुर शहर के चर्चित साहित्यकार अखौरी चंद्रशेखर,रविन्द्र कुमार रतन,मेदनी कुमार मेनन,सतीश चन्द्र भगत,कृष्ण कुमार भट्टा,प्रो हरि नारायण सिंह हरि,मणिभूषण प्रसाद सिंह,आनंद कुमार,अमिताभ कुमार सिन्हा आदि ने बधाई दी है ।