हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकली भव्य शोभायात्रा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया शोभायात्रा का स्वागत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 8 अप्रैल 2024 को हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में रामायण जी की शोभायात्रा पंचमुखी बालाजी से राडी के बालाजी निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के लोकसभा संयोजक परमजीत सिंह बग्गा व एसी मोर्चा के लोकसभा संयोजक रवि संगत के नेतृत्व में मंगलपुरा चौराहा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया l
परमजीत सिंह बग्गा ने कहा कि हिंदू नव वर्ष की शुरूआत हो रही है । हम सभी को मिलकर इस दिन का भव्य स्वागत करना चाहिए । इससे पहले शहर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया ।
इस दौरान भाजपा नेता योगेश कानावत, बलविंदर सिंह विट्ठल, कमलजीत सिंह राजा, मुन्ना जी भाटिया, आकाश मेहरा, अजय प्रधान, कुलदीप हाड़ा, प्रमोद, विजय सहित कई देवतुल्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।