झालावाड़ में महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वीं जयतीं मनाई गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 11 अप्रैल 2024 डॉ. भीमराव अम्बेडकर जंयती आयोजन समिति द्वारा गुरूवार को रात 8 बजे अम्बेडकर भवन में महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वीं जयतीं मनाई गई । मीडिया प्रभारी विष्णुदयाल रैगर ने बताया कि जयतीं की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माला व पुष्प अर्पित करते हुए की गई ।
जयतीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासकार कृष्णचंद्र हाडा थे । अध्यक्षता फूदींलाल बैरवा के द्वारा की गई । विशिष्ठ अतिथि छीतरलाल बैरवा, धनीराम समर्थ रहे ।
मुख्य अतिथि कृष्णचंद्र हाडा ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि फूले छुआछुत, पिछड़ों के अधिकारो का हनन जैसी कुरीतियों के विरोधी थे। इस प्रकार फूले दम्पती ने शिक्षा पर जोर दिया और शिक्षा से वंचित परिवारों के लिए अन्त समय तक कार्य किये ।
अध्यक्षता कर रहे फून्दीलाल बैरवा ने कहा कि फूले द्वारा किये कार्यों को हम कभी नही भूला सकते । विशिष्ठ अतिथि छीतरलाल बैरवा ने बताया कि फूले की जयंती को गॉवो में भी मनाना चाहिए। इस अवसर पर विष्णुदयाल रैगर, फूदींलाल रैगर, पवन वर्मा, धनीराम समर्थ, राधेश्याम चंदोलिया, दीपक वर्मा, बिरधीलाल वर्मा, शिवराज रैगर, पवन कुमार पंकज कुमार रैगर, अजय रैगर, मनोज कुमार मीणा, शुभम रैगर, अशोक रैगर, विवेक बैरवा सहित अन्य अनुयायी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सचांलन पवन वर्मा ने किया ।