समाज सेवा शिविर के दौरान गुलाब वाटिका को संवारते शिविरार्थी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राउमावि खण्डी में समाज सेवा शिविर के दौरान 25 मई को सर्वधर्म प्रार्थना, सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के बाद दलनायक कमलेश कुमार मेघवाल (वअ) द्वारा संस्कृत मंत्रों का उच्चारण और भावार्थ बताया गया।
योजनानुसार प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक विद्यालय परिसर के पीछे स्थित गुलाब वाटिका में श्रमदान किया। प्रत्येक शिविरार्थी ने अपने अपने गुलाब के पौधों के आसपास गुड़ाई करके खरपतवार हटाया और सिंचाई की। गुलाब वाटिका के मध्य में से गाजर घास खरपतवार को हटाया।
इसके बाद विश्राम, अल्पाहार और समीक्षा लिखीं और गुलाब वाटिका के मध्य में लघु छायादार वृक्ष और उसके आसपास पार्क की कुर्सीयां लगाने के सुझाव दिए।
शिवचरण जी जाटव (प्रधानाचार्य) ने शिविरार्थियों के कार्य पर संतुष्ट हुए तथा शारीरिक श्रम के महत्व बताया।