झालावाड़ पंचायत समिति मनोहर थाना क्षेत्र में एसडीम साहब की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ पंचायत समिति मनोहर थाना क्षेत्र में एसडीम साहब की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय जन-सुनवाई का आयोजन किया गया l जिसमें 19 प्रकरण प्राप्त हुए जो प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया l सभी विभागीय अधिकारियों को आम जन की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया गया l
जनसुनवाई के दौरान मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए, जो भी बड़े बांध है उनको समय से पहले रिपेयर करवाना होगा l शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी विभाग व अन्य विभागों को पौधारोपण कार्यक्रम अंतर्गत सभी विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए l
योग दिवस 21 जून को मनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये l एसडीएम साहब द्वारा आयुर्वेद ऑफिसर को योग दिवस सफल बनाने हेतु सभी विभागों से समन्वय करके सफल आयोजन हेतु निर्देश दिये l