रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाई विवाह की वर्षगांठ
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर। श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति की रक्तदान को बनाएँ पारिवारिक परंपरा के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेटल कॉलोनी आम्बाबाड़ी में संस्था सदस्य ललित सर्राफ ने अपनी विवाह की वर्षगांठ रक्तदान शिविर आयोजित करके मनाई। शिविर में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी सामाजिक भूमिका निभाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश मोदी ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति द्वारा संचालित ब्लड डोनर्स हब द्वारा रक्तदान को बढ़ावा देने और जरूरतमंदों को समय पर रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रक्तदान को बनाएँ पारिवारिक परंपरा के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत संस्था सदस्य ललित सर्राफ एवं रमा सर्राफ ने अपनी विवाह की वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज मे एक नई मिसाल कायम की है। संस्था द्वारा जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या किसी की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित करने का एक अभियान निरंतर चलाया जा रहा हैं। साथ ही औरों को भी इस दिशा में जागरूकता कर रहे हैं ताकि किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सके। शिविर में जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम ने 25 यूनिट रक्त का संग्रहण किया।
इस अवसर पर संस्था से राजकुमार लोहिया, रामानंद मोदी, हरिप्रसाद अग्रवाल, अनिल शर्मा, शिव कुमार जालान, महेश मोदी, सुरेश भूतिया, कमल मोदी, केशव मोदी,नितिन सर्राफ, महेन्द्र मंगल एवं नरेश जैन मोजूद रहे।