समर्पण फाउंडेशन के तत्वाधान में झोटवाड़ा निवासी भामाशाह बंसीलाल झिगीनिया जी ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय में वितरित की पाठ्य पुस्तक सामग्री
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राजेंद्र कुमार सबल) l जयपुर 16 जुलाई 2024 समर्पण फाउंडेशन के बेनर तले झोटवाड़ा निवासी प्रसिद्ध प्रॉपर्टी डीलर श्रीमान बंसीलाल झीगीनिया जी के द्वारा झोटवाड़ा शहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को आवश्यक शिक्षण सामग्री वितरित की गयी l
झींगीनिया जी अपने परिवार सहीत जीवनसगनी बच्चे बिटिया आदि उपस्थित होकर अपने हाथों से शिक्षण सामग्री बच्चों के हाथों में थमायी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की बच्चे शिक्षण सामग्री प्राप्त करके बहुत ही खुश नजर आये l
कार्यक्रम के दौरान समर्पण फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार मदन लाल जाजोरिया जी उपाध्यक्ष रिद्धि किशन गुसाहीवाल जी और सामजिक कार्यकर्ता हरीश झीगीनिया जी कार्यालय सहायक राजेंद्र कुमार सबल तथा संस्था प्रधानाध्यापक और अध्यापिकाए व अध्यापक आदि उपस्थित रहे l