झालावाड मे मुहर्रम के अवसर पर ताज़िया और जुलूस निकाले गये।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 17 जुलाई 2024 बुधवार को मुस्लिम समाज द्वारा पूरे जिले भर में हजरत इमाम हुसैन शहादत की याद में शहर में लगभग पांच दर्जन ताजिए बनाकर निकालें गये ।
आपको बता दें कि इस्लाम धर्म में मुहर्रम का महीना बहुत ही खास और पाक माना जाता है । मोहर्रम के महीने में ही पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन कर्बला की जंग में शहीद हुए थे । इसलिए इस महीने में खुशियां नहीं मनाई जाती । मुहर्रम के दौरान मुस्लिम धर्म के लोग इमाम हुसैन की शहादत के गम में मातम मनाते हैं, ताज़िया और जुलूस निकालते हैं ।