सांसद योगेंद्र चांदोलिया जी द्वारा स्वर्ण जयंती पार्क रोहिणी में पौधारोपण किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l उत्तर पश्चिम दिल्ली की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता आनंद जी (आईएएस) द्वारा रोहिणी सेक्टर 10 में स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर प्रकृति संवर्धन हेतु एक_पेड़_माँ_के_नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर सांसद योगेंद्र चांदोलिया जी ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए वृक्षारोपण कर माँ स्वरुप प्रकृति के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाई । कार्यक्रम में रोहिणी के SDM मनीष चंद्र जी भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में सांसद योगेंद्र चांदोलिया जी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम यह नारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है l इस नारे के तहत देश के हर नागरिक से मां के लिए एक पेड़ लगाने की अपील भी की ।
इस मौके पर कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गईं, जिसके माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण पर पौधारोपण कर उसकी देखभाल सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया । पीएम मोदी के नारे को सार्थक करने के लिए उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा यह मुहिम चलाई गई ।