दलित आदिवासी व पिछड़े समाज पर हो रहे अन्याय व अत्याचार के खिलाफ बी.एस.पी. ने महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 30 जुलाई । बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष चन्द्रसिंह किराड़ के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर झालावाड़ को राजस्थान में हो रहे दलित, आदिवासी व पिछड़े समाज पर अन्याय व अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि सलम्बूर जिले में दलित समाज के अध्यापक शंकरलाल मेघवाल की तलवार से गला काटकर बेरहमी से हत्या की गई, भीलवाड़ा में दलित बालिका के साथ अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटा जिसका ईलाज हॉस्पिटल में करवाया गया, जालौर में बसपा के 2013 के प्रत्याक्षी रहे विजय देवासी की हत्या की गई, डीग में गौ तस्कर के नाम पर गोली मार कर हत्या, तथा सवाईमाधोपुर में दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई तथा बीकानेर में दसवी कक्षा के छात्र लक्ष्मण मेघवाल की पीट-पीट कर हत्या की गई।
इस पर बीएसपी के नेताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है, कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है तथा कांग्रेस सरकार में भी यही हाल था दोनों सरकारों की रीति नीति दलित, आदिवासी व पिछ़ड़े वर्ग की विरोधी रही है। इसको लेकर दलित आदिवासी व पिछड़े वर्गो पर हो रहे अत्याचार पर सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी तथा प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष चन्द्रसिंह किराड़, प्रदेश सचिव रणजीत सिंह यादव, जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी, डालूराम मेघवाल, सचिव रामलाल मेघवाल, बीरमलाल भगत, विष्णु मेघवाल, राधेश्याम मेघवाल, मोहनलाल भगत, रामदयाल मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, मानसिंह दांगी, बंशीलाल मेहर, धर्मराज मीणा, कमलेश मीणा आदि कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।