वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (पंजी.) द्वारा तीन वरिष्ठ नागरिकों का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बुद्धवार 31 जुलाई 2024 को वरिष्ठ नागरिक स्थल आर्य समाज रोड करोल बाग दिल्ली पर सांय छ बजे तीन वरिष्ठ सदस्यों श्री ओम प्रकाश कानखेडिया, श्री फूल सिंह सक्करवाल व श्री ज्ञान चंद जलूथरिया जी का जन्म दिन वरिष्ठ नागरिक स्थल के सदस्यों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस शुभ अवसर पर प्रधान जी डी सक्करवाल द्वारा तीनो सदस्यों को माला पहना कर व शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया ।
सामूहिक जन्मदिन मनाने का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सूनापन का अहसास न हो सके । एक साधारण सी इच्छा भी उनके दिन को रोशन करने और उनके दिलों को उत्साहित करने की शक्ति रखती है । जन्म दिन का एक हार्दिक संदेश की गर्मजोशी और एक साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने की खुशी से वरिष्ठ नागरिक को कुछ अनोखा स्पर्श दिया जा सकता है ।
जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक स्थल के पदाधिकारियों की टीम के द्वारा वरिष्ठजनों की गरिमामय उपस्थिति में तालियों की गडगडाहट के बीच तीन वरिष्ठ सदस्यों श्री ओम प्रकाश कानखेडिया, श्री फूल सिंह सक्करवाल व श्री ज्ञान चंद जलूथरिया जी को प्रधान जी डी सक्करवाल द्वारा तीनो सदस्यों को माला पहना कर व शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया और केक कटवाकर एक दुसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई व दीर्घायु की शुभकामनायें दी गई l इस मौके पर सभी साथियों ने फ़िल्मी गानों की धुन पर डांस करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर प्रधान जी डी सक्करवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक भी किसी और की तरह, अपने खास दिन पर धमाकेदार जश्न मनाने के हकदार हैं । वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सफल जन्मदिन पार्टी की कुंजी सोच-समझकर की गई योजना और रचनात्मक विचारों में निहित है जो उनकी प्राथमिकताओं और जरूरतों को हम पूरा करते हैं ।
ललित मौर्या ने कहा कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक के लिए सही जन्मदिन का उत्सव मनाना पार्टी के माहौल को बेहतर बना सकता है और इसे वास्तव में खास बना सकता है । जन्मदिन की पार्टी में मौज-मस्ती और आकर्षक गतिविधियों की खुराक डालने से ऊर्जा उच्च रहेगी और उत्साह बढ़ता रहेगा । हमारी संस्था का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण पर विचार करना और कल्याणकारी नीतियों पर कार्य करना बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
ज्ञान चन्द बासोटिया ने इस अवसर पर कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जन्मदिन की पार्टी मनाना उन्हें यह दिखाने का एक अवसर है कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है और वे रचनात्मक विचारो से जीवन का भरपूर आनंद ले सकते हैं । वरिष्ठ नागरिक रघुबीर जलुथरिया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (पंजी.) के प्रधान जी डी सक्करवाल जी के साथ टीम के सदस्य पंजीकृत सभी वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और खुशी को सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास करते हैं । जन्मदिन के उत्सव के माध्यम से हमारे वरिष्ठ प्रियजन नागरिक के जीवन में एक और वर्ष का जश्न मनाते हुए मूल्यवान और पोषित जीवन प्रदान करते हुए गर्व महसूस करते है ।
जन्मदिन उत्सव के दौरान वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (पंजी.) के प्रधान जी डी सक्करवाल जी, उपप्रधान राज कुमार माणोलिया जी, महामन्त्री ललित मौर्या जी, मन्त्री ज्ञान चन्द बासोटिया जी व कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द जौलिया जी व कार्यकारिणी सदस्यों सहित कई गणमान्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे l