दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के तत्वाधान में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के तत्वाधान में वीरवार 15 अगस्त 2024 को प्रात: 11 बजे पंचायत के कार्यालय श्री गंगा म॔दिर के टॉप फ्लोर पर स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे समस्त दिल्ली के धार्मिक, सामाजिक संगठनों व राजनीति क्षेत्र से जुड़े समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए l
पंचायत के कार्यालय श्री गंगा म॔दिर में आये हुए सभी गणमान्य लोगो का पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा तिरंगा पटका पहनाकर और तिरंगा बिल्ला लगाकर स्वागत किया गया l स्वागत के पश्चात कार्यालय के टॉप फ्लोर पर सभी गणमान्य लोगो की मौजूदगी में प्रधान रामजीलाल बोकोलिया द्वारा ध्वजारोहण किया और ध्वजारोहण के बाद में राष्ट्रीय गान किया गया l सभी ने एक दुसरे को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी l
पंचायत के कार्यालय में समाज के प्रबुद्द लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये l जिसमे संरक्षक कन्हैयालाल सिवाल, राम स्वरुप बोकोलिया, पूर्व प्रधान कुंदनलाल खटनावलिया, प्रदीप मोहन चांदोलिया, राजेश चांदोलिया व पृथ्वीराज जलुथारिया आदि ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगो को संबोधित किया l
इस अवसर पर पंचायत के मंत्रिमंडल, कार्यकारिणी सदस्यों व उपस्थित लोगो मे संरक्षक कन्हैयालाल सिवाल, राम स्वरुप बोकोलिया, प्रधान रामजीलाल बोकोलिया, उपप्रधान नवीन कुरडिया, महामंत्री जितेन्द्र माच्छलपुरिया, मंत्री योगेश्वरी पीपलीवाल, कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया, राजेश चांदोलिया, पूर्व प्रधान कुंदनलाल खटनावलिया, प्रदीप मोहन चांदोलिया, पूर्व उपप्रधान चन्द्रकांता सिवाल, पूर्व महामंत्री परमानंद जाजोरिया, पूर्व चुनाव अधिकारी पृथ्वीराज जलुथारिया, मामचंद तोंगरिया, मुरारीलाल लबानिया, टी आर खोलिया, तनुजा भुरंडा, ललिता जाजोरिया, रवि देवतवाल, कृषण कुमार सिवाल, रघुवीर सिंह गाड़ेगावलिया, पृथ्वीराज बारोलिया, राजन अटल, हरीश दोतानिया, भीमसेन बंदरवाल, हंसराज बोकोलिया, पुरषोतम जाजोरिया, हरी सिंह बंदरवाल, रामस्वरूप जाजोरिया, यादराम कनवाडिया, सुखदेव खटनावलिया, रोहित खटनावलिया, योगेन्द्र खोरवाल, रूप नारायण रातावाल, हंसराज परसोया सहित धार्मिक सामाजिक संस्थाओ के समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे l
कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगो को जलपान कराया गया. प्रधान रामजीलाल बोकोलिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगो का धन्यवाद किया l