डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए वर्मा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़. हेसेन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय जर्मनी द्वारा भवानी मंडी झालावाड़ निवासी प्रधानाचार्य श्याम लाल वर्मा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया। बहुजना साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. खेमराज कड़ेला ने बताया कि नई दिल्ली की रेडिशन ब्लू, पश्चिम विहार में आयोजित कार्यक्रम में वर्मा को शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अभिनेत्री भाग्यश्री, नई दिल्ली कोर्ट की मेंबर जज डॉ. हर्षाली कौर, को-चेयरमैन बार काउंसिल दिल्ली एडवोकेट अजय सोंधी, डॉ. विपिन खुराना, एडवोकेट नेहा चौधरी, एमएन हुड्डा, रवि कुमार पाहुजा आदि अतिथियों की मौजूदगी में सम्मान दिया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्मा वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनेल में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत होकर विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे वर्तमान में साहित्य अकादमी के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। साहित्य अकादमी से बेस्ट सर्विस सोसायटी नेशनल अवार्ड प्राप्त वर्मा पर्यावरण क्षेत्र में पौधारोपण, सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन, समाज उत्थान व साहित्य से जुड़े हुए है। साथ ही इन्हें विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।