रामदेवरा से अपनी यात्रा सकुशल पूरा करके लोटे भंडारे समिति के सदस्यों का गांव वालो ने किया स्वागत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l असनावर क्षेत्र के गांवड़ी गांव में बाबा रामदेव जी की यात्रा से लोटे यात्रियों का गांव वालो ने स्वागत किया और डोल के साथ जुलूस निकाला, इसमें आकर्षण का केंद्र बाबा रामदेव जी का घोड़ा रहा, जो भंडारे के लिए रामदेवरा से लाए है ।
समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़, व वार्डपंच बीरम लाल ठेकेदार ने बताया की भंडारे के समाप्ति के बाद भंडारे समिति के सदस्य भंडारे के ध्वज को चढ़ाने मुख्य मंदिर रामदेवरा गए थे,भगवानसिंह, देशराज, घनश्याम, मदनलाल,नंदकिशोर, राजाराम छोटूलाल, राधेश्याम दीपक, लखन मुकेश आदि की यात्रा सफल होने पर इनका स्वागत किया गया।