सुरेंद्रपाल रातावाल जी (पूर्व मंत्री, दिल्ली सरकार) को जन्मदिन की शुभकामनायें एवं बधाई दी गई।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली के पूर्व मंत्री माननीय सुरेंद्रपाल रातावाल जी के 02 अक्टूबर 2024 को 76वें जन्मदिन के अवसर पर रातावाल परिवार की ओर से दिल्ली के करोलबाग स्थित राज वाटिका में जन्मदिन समारोह आयोजित कर मनाया गया । जन्मदिन समारोह मे रैगर समाज और भाजपा के गणमान्य लोग शामिल होकर श्री सुरेंद्रपाल रातावाल जी (पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गंगा राम बारोलिया व राष्ट्रीय उप सचिव ईश्वर लाल दोतानिया, मोहन मौर्या द्वारा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री माननीय सुरेंद्रपाल रातावाल जी को अंगवस्त्र व फूलो का बुग्गा भेटकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी और ईश्वर से उन के उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की।
अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गंगा राम बारोलिया ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि जब माननीय सुरेंद्रपाल रातावाल जी दिल्ली सरकार में एक मंत्री के रूप में थे तब अपनी ईमानदारी, साहस, दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता से देश और समाज का आत्म-विश्वास और गौरव बढ़ाया था और 21वीं सदी में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया था। समस्त रैगर समाज को उन पर गर्व है।