निपुण मेला एवम् गांधी जयंती का आयोजन,छात्रों के कौशल विकास का उत्सव
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में आज गांधी जयंती के साथ ही “निपुण मेला” का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के विविध कौशलों का प्रदर्शन किया गया। मीडिया प्रभारी श्री राजेश हरदेनिया ने बताया कि यह मेला राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
मेले का उद्घाटन इंचार्ज श्रीमती सुनीता कुमारी द्वारा किया गया गया, जिन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “यह मेला छात्रों के लिए सीखने का एक अनूठा मंच है, जहाँ वे न केवल शैक्षिक ज्ञान बल्कि विभिन्न व्यावहारिक कौशलों का भी अनुभव करेंगे।”
सृजनात्मक विकास आधारित गतिविधि में छात्रों ने हस्तनिर्मित शिल्पकारी वस्तुओ, चार्ट, मॉडल आदि को प्रस्तुत किया, जो उनकी रचनात्मकता और मेहनत को दर्शाती हैं।
शारीरिक विकास आधारित गतिविधियों में नींबू दौड़, लटकन जलेबी, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मानसिक एवम बौद्धिक गतिविधियां के साथ ही भाषाई विकास गतिविधियां कराई गई
अभिभावक भी इस आयोजन का हिस्सा बने और अपने बच्चों की उपलब्धियों को देखकर गर्व महसूस किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को निपुण मेला प्रभारी श्रीमती बेबी बानो बधाई दी और अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित किया कि वे अपने कौशलों को और निखारें।
अंत में अल्पाहार के साथ ही मेले के समापन की घोषणा की गई।