रैगर जागृति मिशन ने मादीपुर में धूमधाम से मनाई संस्था की सिल्वर जुबली

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज में सामाजिक स्तर पर दिल्ली प्रान्त के मादीपुर क्षेत्र में आपसी भाईचारे से समाजिक सशक्तिकरण हेतु जन-जागरण करना, सामाजिक विकास कार्यों द्वारा समाजिक उत्थान करने मे निरतर प्रयासरत रहने वाली अग्रणी संस्था रैगर जागृति मिशन ने गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण करने पर 02 अकटूबर 2024 को श्री विष्णु मंदिर मे सिल्वर जुबली मनाई । इस अवसर पर श्री विष्णु मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और समाज भक्ति की भावना से सजाया गया था। इस समारोह से अतीत और गर्व की यादे जुड़ी हुई प्रतीत हो रही थी, उत्साह और उमंग का वातावरण छाया हुआ था। कार्यक्रम में मंच संचालन धर्मेंद्र दोतानिया ने किया।
रैगर जागृति मिशन के सिल्वर जुबली कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि योगेन्द चांदोलिया (सांसद, उतर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र) मौजूद रहे। सांसद योगेंद्र चांदोलिया का स्वागत रैगर पंचायत मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया और मिशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश कानखेड़िया ने फूलो की माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर किया। सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने सम्बोधित करते हुए रैगर जागृति मिशन के सभी पदाधिकारियों को सिल्वर जुबली महोत्सव की बधाई व शुभकामनायें दी और सराहना की कि इस सिल्वर जुबली के 25 वर्षो के दौरान विभिन्न चुनौतियों और संकटों को कुशलतापूर्वक पार करना ही मिशन के पदाधिकारियों का आत्मविश्वास और आत्मबल को दर्शाता है। इस अवसर पर सांसद योगेंद्र चांदोलिया द्वारा श्री विष्णु मंदिर के निर्माण के लिए एक लाख रूपये मादीपुर रैगर पंचायत को देने की बात कही।
इस अवसर पर दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के उप प्रधान नवीन कुरड़िया, महामंत्री जितेंद्र मच्छालपुरिया व कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया द्वारा रैगर जागृति मिशन के पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया और बधाई पत्र दिया गया। पूर्व प्रधान प्रदीप मोहन चांदोलिया व पूर्व महासचिव परमानंद जाजोरिया ने भी सभी पदाधिकारियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में किसी कारणवश मौजूद नहीं होने के बावजूद भी रोहित भुरंडा व तनूजा भुरंडा द्वारा एक मूर्ति और एक मूर्ति बीरबल तोंगरिया द्वारा मिशन के पदाधिकारियों को इस तरह दो मूर्ति भेट की गई।
रैगर जागृति मिशन के सलाहकार खूबराम सबलानिया ने 25 वर्षों के सफर और उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किन परिस्थितियों में 1999 में 07 लोगो द्वारा इस संस्था का गठन किया गया था, जिसमे देवेंद्र सक्करवाल जी अध्यक्ष, लेखराज माछलपरिया जी उप प्रधान, खूब राम सबलानिया जी उप प्रधान, जय किशन परसोया, महासचिव, ओम प्रकाश कांनखेडिया,सचिव, जवाहरलाल उजिनिया (कोषाध्यक्ष), परमानंद मुंडोतिया (कोषाध्यक्ष) आदि ने स्वय के योगदान से मादीपुर क्षेत्र मे रहने वाले बच्चो को ट्यूशन पढाई,कापी किताबो की मदद की, रोजगार के अवसरो से रूबरू कराया,वैवाहिक रिश्तो मे मददगार बने । सामाजिक एकता के लिए क्षेत्र के लोगो के दुख-सुख मे सहयोग के साथ खड़े रहे। शिक्षा, रोजगार के विषय पर लोगो को जागरूक करना शुरू किया था।
इन 25 वर्षो के दौरान हमारे संस्थापक सदस्यों में से 03 सदस्य स्व०देवेंद्र सक्करवाल जी, स्व०जय किशन परसोया जी व स्व०लेखराज माछलपुरिया जी आज हमारे बीच नहीं रहे, इसके अलावा एक सक्रिय सदस्य स्व० प्रेमचंद कनवाडिया जी कोरोना काल में परलोक सिधार गए। आज इस कार्यक्रम में रैगर जागृति मिशन के सभी लोगो ने इन दिवंगत चारो लोगो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी सेवाओं को याद करते हुए उपस्थित सभी लोगो ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।
सिल्वर जुबली कार्यक्रम की शुरुआत समाज के बच्चो द्वारा गणेश वंदना के नृत्य से की गई। इस मौके पर राधा कृष्ण की झांकी और घूमर नृत्य के कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सारे वातावरण को मनोरंजक बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर जगदीश जलुथरिया, खुशाल चन्द मौर्या, यशवंत सबलानिया, सुभाष कानखेड़िया, यतीन्द्र मोहनपुरिया,आनंद सौकरिया, प्रदीप मोहन चांदोलिया, नवीन कुरड़िया, पृथ्वी डीगवाल, गिरधारी लाल डीगवाल, विजय अटल, सत्य भूषण धूड़िया, लक्ष्मी नारायण शेरसिया, धर्मेंद्र सिंह गाड़ेगांवलिया, यादराम कनवाड़िया, लक्षमण बंदरवाल, रवि देवतवाल, राजकुमार गाड़ेगांवलिया, स्वामी हेमानंद जी महाराज, तरुण डीगवाल, रविंद्र अटल, हरिनारायण कांसोटिया, रोशन कनवाड़िया, प्रभुदयाल शेरसिया, सुभाष सक्करवाल, चंद्रकांता सीवाल, मीना झांगिनिया, पुष्पा सरसुनिया, रचना शेरसिया, कृष्णा सक्करवाल, विध्या दोतानिया, व रैगर जागृति मिशन के पदाधिकारी ओमप्रकाश कानखेडिया-अध्यक्ष,परमानंद मुंडोतिया-उपाध्यक्ष,धर्मेंद्र दोतानिया-महासचिव,फूलसिंह सबलानिया-सचिव,हरिचन्द रछोया-कोषाध्यक्ष,ख़ूबराम सबलानिया-सलाहकार,सुभाष सोंकरिया- सलाहकार एवं कार्यकारिणी सदस्य मोहन लाल डिगवाल-सुनील सबलानिया-मेहर चंद बोकोलिया-कमल बोकोलिया-मुकेश नगलिया-अनिल चांदोलिया-रोशन तगाया-रविन्द्र कनवाडिया-लेखराज चांदोलिया सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
