Saturday 05 April 2025 12:09 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

झालावाड़ में सामूहिक शस्त्र पूजन किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा झालरा पाटन तहसील के गांव गोविंदपुरा श्री बल्डी के बालाजी हनुमान मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बजरंग दल बारा विभाग मंत्री दशरथ ब्रह्म भाट की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित महाआरती कर सामूहिक शस्त्र पूजन किया गया l

दशरथ ब्रह्म भाट ने बताया कि जब से सृष्टि का संचार हुआ तब से ही आधर्म और धर्म की लड़ाई होती ही आ रही है हमारे देवी देवताओं ने दानव राक्षसों का सिंहार कर सनातन धर्म पर विजय  प्राप्त की उसी के उपलक्ष में हम विजयदशमी दशहरा पर्व मनाते हैं एवं शस्त्र पूजन करते हैं l

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद झालावाड़ जिला अध्यक्ष काशीराम सिंह लोधा, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख मेघराज लोधा, झालरापाटन तहसील अध्यक्ष दिलीप बैरागी, तहसील व्यायाम शाला प्रमुख सुरेश मेघवाल, गोविंदपुरा पंचायत अध्यक्ष बबलू तंवर, उपाध्यक्ष लखन तंवर, गोविंदपुरा गांव उपाध्यक्ष आर्यन लोधा ,व्यायाम शाला प्रमुख जतिन लोधा, गोरक्षा प्रमुख गोविंद लोधा, सह गोरक्षा प्रमुख अर्जुन लोधा, तेजकरण लोधा, छात्र परिषद अध्यक्ष पवन कटारा, राजाराम लोधा, गोकुल लोधा, देवेश बनवारी, दीपक सहित दर्जन कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन कर विजय उत्सव मनाया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close