महेश कुमार मेघवाल (बुरनखेड़ी ) बने मेघवाल महासभा राजस्थान प्रदेश के मीडिया प्रभारी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l मेघवाल महासभा राजस्थान की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव संख्या 92 के अनुसार राजस्थान राज्य के मेघवाल महासभा कि प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी में महेश कुमार मेघवाल (बुरनखेड़ी) पिता लालचंद मेघवाल (बुरनखेड़ी) को प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया ।
जानकारी के लिए बता दें महेश कुमार मेघवाल रामगंज मण्डी विधान सभा क्षेत्र के बुरनखेड़ी गांव के निवासी हे और पिछले कई वर्षों से झालावाड़ में रहकर समाज हित के अनेकों कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं ।
महेश कुमार मेघवाल ने बात चीत में बताया कि आज जो भी हु परमपिता परमेश्वर कबीर साहेब की असीम दया, माता पिता के शुभ आशीर्वाद और मेरे समाज बंधुओ के सहयोग से हूं। वहीं महेश कुमार मेघवाल के पिता का कहना है लोगों की भीड़ में जब कोई कहता है कि महेश कुमार मेघवाल के पिता है तो सुनकर बड़ा गर्व होता है। आज मेरे बेटे की मेहनत से मेरा मेरे परिवार और गांव के साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन हो रहा है।
साथ ही महेश कुमार मेघवाल ने भगत राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल महासभा नई दिल्ली, प्रदेश अध्यक्ष इंद्रराज सिंह मेघवाल, प्रदेश महामंत्री बाबूलाल मेघवाल, प्रदेश सचिव दिनेश मेघवाल, कोटा संभाग अध्यक्ष सांवरलाल मेघवाल, उदयपुर संभाग अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल, कोटा जिला अध्यक्ष अशोक मेघवाल, चित्तौड़ जिला अध्यक्ष राधाकिशन मेघवाल सहित मेघवाल महासभा के सभी सदस्यो और समाज जनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो विश्वास सभी ने मुझ पर किया है उस विश्वास पर खरा उतरूंगा और मैं मेघवाल महासभा और समाज के प्रति हर कार्य में हमेशा तत्पर रहूंगा ।