सतर्कता जागरूकता दिवस पर युवाओं ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के माई भारत टोंक के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशन में नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा व्दारा आज शनिवार अम्बेडकर भवन में सतर्कता जागरूकता दिवस पर युवाओं को सामाजिक कार्यकर्ता गजेन्द्र बोहरा ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई साथ ही ने कहा कि युवाओं के लिए ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रम व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।
माई भारत टोंक स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि युवाओं का समाज के प्रति झुकाव ही समाज में परिवर्तन का कार्य करेगा। इसलिए हम सभी को समाज राष्ट्र के प्रति हमेशा सतर्क जागरूक रहने की आवश्यकता है। हमारे देश के लोग जितने अधिक जागरूक और सतर्क होंगे। हमारा देश उन्नति के मार्ग पर उतनी ही तेजी से अग्रसर होगा।
मण्डल सचिव गिरधारी ठागरिया ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी नितांत आवश्यक है। युवाओं, नागरिकों को क्रियाकलापों से सम्बंधित ईमानदारी, जीवन में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार, उन्मूलन एवं भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, सचिव गिरधारी ठागरिया, चान्दसेन मण्डल अध्यक्ष राहुल वर्मा, सोनू,भानू प्रताप ठागरिया, हरभजन मीणा,नीलू, रीना सैनी,पुजा वर्मा, अरविन्द वर्मा, रोहित, मोनू शर्मा,सहजराम बैरवा, निर्मल कुमार वर्मा, नैना, अशोक आदि सहित स्वयंसेवकों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली। अपने गली मोहल्ले में लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।