संविधान दिवस पर डॉ. प्रवीण नायडू को रुड़की में किया गया सम्मानित

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, रुड़की क्षेत्र के बिजौली गांव में स्थित बौद्ध चेतना केंद्र में सामाजिक संगठन रविदास सेना व,एस सी,खाप चमार रेजीमेंट के, संयुक्त तत्वाधान में संविधान सभा के उपलक्ष में एक भव्य आयोजन किया गया l जिसमें अनेक संगठनों ने प्रति भाग किया तथा उसमें समाज की उभरती हुई प्रतिभाओ को सम्मानित भी किया गया l
डॉ प्रवीण नायडू को भी कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल जी द्वारा सम्मानित किया गया l डॉक्टर नायडू वर्तमान समय में अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं l आज संविधान दिवस के शुभ अवसर पर भी उन्हें बौद्ध चेतना केंद्र बिजौली रुड़की में सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही श्रीमती सोनिया शर्मा पत्नी खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि रहे आदित्य बृजवाल बहुजन समाज पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड इसके अतिरिक्त रविदास सेना चमार रेजीमेंट व अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे l
कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा वर्तमान समय में संविधान के साथ हो रही छेड़खानी से भी समाज को सतर्क रहने को कहा गया l डॉ प्रवीण नायडू ने अपने वक्तव्य में कहा कि अगर हम संविधान का सही प्रकार से अनुसरण करें, तो वास्तव में हम बाबा साहब के सपनों का भारत बना सकेंगे तथा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने पर ही समाज और राष्ट्र का उत्थान कर सकेंगे l