रा,उ,मा,वि ,खण्डी के विद्यार्थियों ने समाजोपयोगी उत्पादक कार्य और समाज सेवा शिविर में लिया भाग।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l खण्डी। विद्यार्थियों ने शिविर के दौहरान स्वच्छता-सफाई , संकलन-सर्वेक्षण ,खेल गतिविधियां, सामुहिक सद्भाव भोजन, और राष्ट्रीय सांस्कृतिक गतिविधियां संपन्न की । विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भामाशाह पारस जी (वअ) द्वारा नृत्य में भाग लेने वाली छात्राओं को 50-50 का नकद पुरस्कार दिया गया।
स्थानीय विद्यालय से बद्रीलाल जी (पीटीआई), अशोक जी (व्याख्याता), दिनेश जी (कंप्यूटर अनु) , ओंकारलाल जी (उपप्रधानाचार्य), सत्यनारायण जी (अध्यापक) ,पारस जी (वअ) ने व्याख्यान द्वारा ज्ञान की गंगा बहाई। दिनेश जी तकनीकी सहयोगी रहे। मुख्य अतिथि कवि/पंडित विष्णु रामकृष्ण वैष्णव ने छात्रों को ज्ञान-सेवा-धर्म-विद्या-राष्ट्र की शिक्षा दी। शिविर में नरेन्द्र जी (पं शि) ने हाड़ौती के लोकगीतों से तो अशोक जी और पंडित ने प्रेरणादायक गीत से संगीत का वातावरण बनाया।
गांव से लटूरलाल जी , देवकीनंदन जी , एसडीएमसी अध्यक्ष रामभरोस जी, सेवानिवृत्त एलडीसी उमाशंकर जी ,पं रामेश्वर जी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया । सभी दल प्रभारी और सहप्रभारी ने पूर्ण निष्ठा से शिविर संपन्न किया। शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवचरण जी ने की। शिविर सहप्रभारी कमलेश जी और प्रभारी सहित समस्त स्टाफ ने पूर्ण सहयोग से शिविर संपन्न कर विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना का प्रयास किया।