दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा दिल्ली के पीवीसी मार्किट टीकरी कलां में सातवां कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी पीवीसी मार्किट टीकरी कलां, सीएनजी पम्प गेट नंबर 02, टैम्पो स्टैण्ड के पास शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को सातवां कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से बतौर अतिथि उपस्थित हुए प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं का फूलो की माला पहनाकर, शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत सम्मान किया गया l
बतौर अतिथि रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस) व सुभाष सांखला (संरक्षक, दिल्ली युवा जागृति मंच) द्वारा गरीब बुजुर्ग का फूलमाला से सम्मान कर कम्बल प्रदान कर कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई l
कम्बल वितरण समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं के हाथों से गरीब, मजदूर, व असहाय महिला व पुरुषो को 600 कम्बल वितरित किये गए। ठंड में कंबल मिलते ही जरूरतमंदों के चेहरे खिल गए ।
दिल्ली में बदलते मौसम के साथ ही एकाएक सर्दी बढ़ गई । कड़ाके की सर्दी के साथ चलती ठंडी हवाओं ने आमजन मानस को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया । ठंडी हवाएं चलने से तापमान में एकाएक गिरावट आ गई । जिससे गरीब, असहाय लोगो को ठंड से काफी परेशानी उठानी पर रही है l साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं । लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है l ऐसे में कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है । सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं । उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके ।
समय-समय पर जनमानस के कल्याण हेतु सामाजिक कार्य करने वाली दिल्ली युवा जागृति मंच की टीम के सदस्यों द्वारा गरीबों की पीड़ा को समझते हुए जन-सहयोग से सर्द रातों में ठंड से कापंते गरीब, असहाय, लाचार लोगों को गर्माहट देने की ठोस पहल के तहत पीवीसी मार्किट टीकरी कलां में कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों व बुजुर्गों को गर्म कम्बल के अभाव में न जीना पड़े, इसके लिए हर वर्ष युवा टीम द्वारा कम्बल वितरित किये जाने का पुनीत कार्य का आयोजन करते है l पीवीसी मार्किट टीकरी कलां में कम्बल वितरण के कार्यक्रम के दौरान कंबल लेने के लिए दूर-दूर से काफी संख्या में जरूरतमंद, बुजुर्ग व गरीब महिला व पुरुष लोगो की भीड़ एकत्रित हुई ।
इस असर पर प्रमुख समाजसेवी मामराज बड़गुजर जी प्रधान पीवीसी मार्किट टीकरी कलां, समाजहित एक्सप्रेस डिजिटल मीडिया के प्रधान संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, अमित नावरिया,रामप्रताप बसवाला, शंकर लाल भीलवारा, राजेश बहल,शिव चरण बडगुजर, मुकेश बसवाला, रमेश ठाकुर, हरिशचन्द्र राजोरा, मुखराम सांकला, राजेश खींची, ओम प्रकाश आसीवाल, दीपक बहल, मनोज चौहान, मंगल मल्होत्रा, प्रहलाद शरण बड़सीवाल, प्रवीन गोयल, डॉ.राकेश श्रीवास्तव, बिशन गोयल, हरी प्रकाश खींची, राकेश खिची, राहुल ठाकुर, रामजीलाल तंवर, जितेन्द्र दायमा, मनोज चौहान, मुकेश गजमोती, बाबूलाल बागोरिया, दिनेश छिलवाल, प्रमोद बागोरिया, रमेश बागोरिया, गनपत सोलंकी, वीरेंद्र अरोड़ा, ब्रह्मजीत सिंह, राकेश राजौरा, राजू बागोरिया, संजय शाक्या, जोगेंद्र सांखला, गुलशन बागड़ी, मुकेश गजमोती, धीरज पंवार,करतार बडगुजर, पारस गुप्ता, मनोज शर्मा, राजेश नारंग, विजय दायमा,सतीश राजौरा, घनश्याम दायमा, अजय राजौरा, रोशन पंवार, अमित पंवार सहित समस्त सहयोगी व अनेक गणमान्य समाजसेवी व समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर, संरक्षक सुभाष सांखला, अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल, उपाध्यक्ष अमित नावरिया, महासचिव प्रेम सोलंकी, कोषाध्यक्ष श्यामलाल बागड़ी, सचिव किशनलाल बागोरिया, दीपक बहल सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे l
दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से सभी अतिथियों, कार्यक्रम में सहयोगी सज्जनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया l कार्यक्रम का मंच सञ्चालन प्रह्लाद शरण बड्सीवाल ने किया l