Monday 17 February 2025 9:50 AM
Samajhitexpressखेलजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

प्रथम एशियाई पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित राजस्थान की ममता रैगर पैरा एथलीट को प्रायोजकों की तलाश

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राजस्थान के चुरू ज़िले की निवासी पैरा एथलीट ममता रैगर का कंबोडिया में 28 मार्च से 30 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली प्रथम एशियाई पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयन हुआ है l कंबोडिया खेलने जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में 98 हजार रुपये का खर्च आ रहा है, आर्थिक तंगी के चलते इतनी बड़ी रकम जुटाना सम्भव नहीं है l फिलहाल इस राशि के लिए वह समाज के लोगो में से प्रायोजकों की तलाश कर रही हैं ।

कहते हैं जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी परेशानी आपकी सफलता के आड़े नहीं आ सकती है, ऐसा ही कमाल कर दिखाया है राजस्थान के चुरू ज़िले की निवासी पैरा एथलीट ममता रैगर ने l पैरा थ्रोबॉल खिलाड़ी ममता रैगर ने हाल ही में दिसंबर-2024 में अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल संगठन द्वारा कंबोडिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल चैंपियनशिप-2024 में स्वर्ण पदक जीता है । ममता ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट प्लेयर का भी खिताब जीता l

ममता रैगर ने बताया कि मुझे बचपन से ही खेल में दिलचस्पी थी लेकिन दिव्यांग होने के कारण मुझे अपने मन को मार कर रहना पड़ता था। बारहवीं करने के बाद मैं जयपुर में नर्सिंग का कोर्स करने गई वहां एक लड़की मिली जिसने अपनी सास से मिलवाया और उन दोनों ने मुझे स्पोर्ट्स खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और वहां जो कोच थे उन्होंने मुझे मुझ से भी ज्यादा दिव्यांग लोग दिखाए जो खेल में मैडल जीत कर लाये थे l तब मैंने सोचा जब ये कर सकते है तो मैं भी कर सकती हूँ l

ममता रैगर ने अपनी खेल के प्रति जुनून और मेहनत से भारत की पैरा थ्रो बॉल टीम मे अपनी जगह बनाई तथा बिना किसी सरकारी सहारे के परिवार एवं समाज के गणमान्य लोगो की आर्थिक मदद से कंबोडिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल चैंपियनशिप-2024 में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत को स्वर्ण पदक दिलवाया । टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट प्लेयर का भी खिताब जीता l ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के समक्ष आर्थिक संकट बन जाना काफी दुख की बात है l

ममता रैगर ने राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी हैं :-

1. पैरालंपिक वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया 8वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप-2019 में 27 से 28 जुलाई तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई तमिलनाडु में स्वर्ण पदक l

2. दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान सीनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2020 गौशाला स्पोर्ट्स कंपलेक्स जोधपुर राजस्थान फ्राइडे 28 फरवरी 2020 से 2 मार्च 2020 तक

•             200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल

•             100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल

•             लॉन्ग जंप में ब्रोंज मेडल

•             फ्री स्टाइल स्विमिंग 50 मीटर में सिल्वर मैडल

3.10वीं सीनियर पुरुष एवं महिला सिटिंग वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप-2021,16 से 19 दिसंबर 2021   महात्मा गांधी जिला स्टेडियम अजरकाडु, उडुपी कर्नाटक –रजत पदक

4. दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ राजस्थान 2023, इंटरनेशनल इंदिरा गांधी स्टेडियम अलवर

वीरवार 2 फरवरी से 4 फरवरी-2023 तक

•             लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल

•             100m दौड़ में ब्रांच मेडल

•             Disc throw में ब्रोंज मेडल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close