राकेश कुमार वर्मा द्वारा वेतन श्रृंखला व ग्रेड पे में संशोधन कर वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए ज्ञापन पत्र दिया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समता सैनिक दल ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव माननीय श्री सुधांशु पंत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजपत्रित पदों की वेतन श्रृंखला एवं ग्रेड पे में संशोधन कर वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए ज्ञापन पत्र दिया गया l
समता सैनिक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा द्वारा दिए गए ज्ञापन पत्र में प्रमुख छ: मांगो के समाधान की मांग की गई, जो निम्न प्रकार है :-
- राजस्थान सरकार के संचालित विभागो के उपनिदेशक पद के पे ग्रेड 6600 है तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पद की पे ग्रेड 6000 से 6600 की जाय l
- जिला समाज कल्याण अधिकारी की पे ग्रेड 4800 के स्थान पर 5400 की जाय l
- परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी कि पे ग्रेड 4200 के स्थान पर 4800 किया जाए l
- सहायक निदेशक की पे ग्रेड 5400 के स्थान पर 6000, सयुक्त निदेशक की पे ग्रेड 6800 के स्थान पर 7200, एवं अतिरिक्त निदेशक की पे ग्रेड 7600 के स्थान पर 8700किया जाय l
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भरमार ओर कार्य अधिकता के कारण अधिकारी समर्पित रहते है, जबकि अन्य विभागों के इन सभी पदों की पे ग्रेड अधिक है l
- राजस्थान सरकार इनकी वेतन विसंगतियों को तत्काल संशोधित कर इन अधिकारियों को राहत प्रदान करे l
समता सैनिक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा द्वारा दिए गए ज्ञापन पत्र में जो प्रमुख छ: मांगो के समाधान की मांग की गई है l राकेश वर्मा ने बताया कि ज्ञापन पत्र दी गई इन मागो के समाधान से सरकार के अधीन संचालित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को रहत मिल सकेगी l