जिला विकलांग संघ झालावाड़ ने जिला कलेक्टर एवम् उपखंड अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 25 जनवरी 2025 शनिवार जिला विकलांग संघ झालावाड़ ने जिला कलेक्टर, एवम् उपखंड अधिकारी झालावाड़,को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा मांगे, 1आवास योजना में विकलांगों को पहली प्राथमिकता प्रधान की जावे ताकि दिव्यांगों को लाभ मिल सके2, दिव्यांगों को ई रिक्शा दिया जाये3, दिव्यांगों को अस्थाई तौर पर कार्यालय दिया जावे ताकि दिव्यांगों को एक स्थान मिल सके 4, पंचायत स्तर प्रेरक के माध्यम से विकलांगों को पहली प्राथमिकता दी जावे, 5, दिव्यांगों को स्कूटी योजना में उम्र का इजाफा किया जावे l
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजू जोशी, संरक्षक राम प्रकाश भील, जगदीश रेगर, रशीद मोहम्मद, गोविंद, (दादा), राकेश भील, देवलाल भील, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l