मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा मप्र के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट के तीन मैच के संघर्षमय मुकाबले में मंदसौर टीम उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर सेमी फाइनल में पहुंची

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा मप्र के तत्वाधान में रैगर समाज के प्रतिभावान खिलाडियों को खेलो के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 29 जनवरी से 0 2 फरवरी तक हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान धनेरिया कलां बघाना नीमच पर पांच दिवसीय क्रिकेट/कबड्डी/फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 0 2 फरवरी को युवक-युवतियों का परिचय सम्मलेन भी किया जायेगा l
मध्य प्रदेश प्रांतीय रेगर महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल, युवा प्रकोष्ठ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल बंटी आर्य से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयोजित प्रतियोगिता समारोह में प्रांतीय रैगर महा सभा के संरक्षक सूरजमल आर्य प्रांतीय रेगर महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा नोगिया, आयोजन समिति एवं कार्यकारिणी सदस्य रतन लाल दूरियां, किशन लाल जैनवार, परमानंद उज्जैनिया आदि मंचासिन अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नर्मदा नोगिया ने की।
प्रतियोगिता के कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज, त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम जी लक्ष्य, धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरूप जी महाराज व भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता की पावन श्रृंखला 30 जनवरी को सुबह 9 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान धनेरिया कलां बघाना नीमच में क्रिकेट प्रतियोगिता के विभिन्न मैच के माध्यम से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्रिकेट मैच में तीन मैच आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम बाड़ी और मंदसौर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।
मंदसौर क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 55 रन का स्कोर का लक्ष्य दिया। बाड़ी क्रिकेट टीम 51 रन के स्कोर पर ऑल टीम आउट हो गई। जिसमें मंदसौर क्रिकेट टीम 6 विकेट से विजेता रही। मंदसौर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषि रेगर ने प्रतियोगिता के इस मैच में मेनऑफ द मैच के ट्रॉफी विजेता रहे।
दूसरा मैच बरडाऔर सरवानिया महाराज के बीच खेला गया। सरवानिया महाराज की क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। बरडा क्रिकेट टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए। जवाब में सरवानिया महाराज टीम ने 59 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।
तीसरा मैच मंदसौर और सरवानिया महाराज के मध्य खेला गया, जिसमें मंदसौर ने पहले खेलते हुए 98 रन बनाए जिसके जवाब में सरवानिया महाराज ने 54 रन ही बना पाई। इसी के साथ मंदसौर टीम ने मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया ।