युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा निःशुल्क मेडिकल केम्प श्री साईं आश्रय में लगाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान व श्रषभ मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के द्वारा ऊं साई आश्रय में निशुल्क मेडिकल केम्प लगा गया, जिसमें मुख्य अतिथि कमलेश कुमार, डॉ राज शर्मा व ऊं साई आश्रय के जे के अरोड़ा व संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी व संस्थापक युवराज मुण्डोतिया रहे l
प्रोग्राम आयोजिन राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी रामफूल राणा व श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव व संजीव शर्मा, सतीश पालीवाल रहे, जिसमें संस्थापक युवराज मुण्डोतिया ने बताया है कि मेडिकल केम्प में गरीब परिवार के बच्चों व बडो व महिलाओं के होने वाले मोसमी बिमारियों को लेकर ब्लड प्रेशर शुगर,वी पी, बीएम आई, दंत आंखें व सभी मोसमी बिमारियों का चेकप नि शुल्क संस्थान के माध्यम से किया गया l
इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य, राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र कुमार दूड़िया कम्प्यूटर आपरेटर विनोद गोयल,प्रदेश महासचिव जितेन्द्र मुण्डोतिया जिला महासचिव दिव्या कराडिया, मिडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार तिवारी,जिला सचिव अभिषेक नायक, वार्ड अध्यक्ष 110 चन्द्र प्रकाश मोर्य, राजेश जेशवाल जिला संगठन सचिव मुस्कान वर्मा,सीमा शर्मा,व संस्थापक के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे l