नवनिर्वाचित विधायक मनोज शौकीन को समाजसेवी अशोक तंवर ने जीत की बधाई दी, हॉस्पिटल को शीघ्र चालू करवाने का अनुरोध किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली के नांगलोई विधानसभा क्षेत्र से जीत का इतिहास रचने वाले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज शौकीन को जीत की बधाई देने के लिए संत श्री दुर्बल नाथ वेयरहाउसिंग समिति के अध्यक्ष और् समाजसेवी अशोक तंवर प्रतिनिधि मंडल के साथ उनके आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक मनोज शौकीन को फूलो के बुके देकर जीत की बधाई दी।
समाजसेवी अशोक तंवर ने कहा कि नव निर्वाचित विधायक की जीत ने क्षेत्र के लोगो में ऊर्जा भरने का काम किया है, उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रचंड बहुमत की जीत से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। क्षेत्र में भ्रष्टाचार कम होगा और पारदर्शी तरीके से जनता के कल्याण और क्षेत्र के विकास के कार्य होंगे। मनोज शौकीन की जीत ने स्पष्ट कर दिया कि वह एक जननायक है।
संत श्री दुर्बल नाथ वेयरहाउसिंग समिति के अध्यक्ष और् समाज् सेवी अशोक तंवर के साथ प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में हरीश महिंद्रा, दीपक बडगूजर, प्रवीण बागड़ी, सुरेंद्र बहल, निहाल खींची, दलबीर ताड़ियाल, कमलकान्त व्यास, जोगिंदर शांकला, मनीष सोलंकी, हरिचंद राजोरा, राजकुमार तंवर, प्रवीण बागोरिया, पवन पवार , दीपक तंवर, विक्की सावरिया,जितेंदर दायमा आदि ने नवनिर्वाचित विधायक को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी।
बधाई के उपरांत प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने विधायक मनोज शौकीन से नांगलोई विधानसभा क्षेत्र में उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के समीप ज्वालापुरी में 1000 बेड का निर्माणाधीन राष्ट्रीय संत श्री दुर्बलनाथ हॉस्पिटल को जनता की चिकित्सा सुविधा के लिए जल्द से जल्द स्टार्ट करवाने का अनुरोध भी किया ।